रंग-बिरंगे प्यारे फूल
रंग-बिरंगे प्यारे फूल
प्रातः बाग में खिलते फूल
भौरें रहे कलियों पर झूल
सूरज जब सिर पर आता
खूब गर्मी बरसाता
लेकिन जब है बारिश आती
गर्मी सारी कहीं भाग जाती
तब खिलते हैं धरती पर
रंग-बिरंगे प्यारे फूल
सभी फूल हंसते हैं बाग में
जैसे बच्चों की मुस्कान
Comments
Post a Comment