चंदा मामा गोल मटोल

चंदा मामा गोल मटोल
कुछ तो बोल कुछ तो बोल
कल थे आधे आज हो गोल
खोल भी दो अब अपनी पोल
रात होते ही तुम आ जाते
संग संग सितारे लाते
और दिन मे कहा छिप जाते हो
कुछ तो बोल कुछ तो बोल
वो भी भागी ले पिचकारी
हो गया न आज कमाल

Comments

Popular posts from this blog

आओ बच्चो प्यारे बच्चो

होली

नदी के जैसे सरल बनो